CRIME

युवक के पास मिला चिट्टा और भांग, किया पुलिस के हवाले

मंडी, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला की बल्ह घाटी के मूंदड़ू गांव के लोगों ने चिट्टे के आदि युवाओं के खिलाफ अपनी मुहिम के तहत एक युवक को पुलिस के हवाले किया। जिससे मौके पर 0.17 ग्राम चिट्टा और 0.84 ग्राम भांग मौके पर बरामद हुई। बल्ह क्षेत्र के यशवंत, नरेंद्र, नागेश्वर ठाकु, सिंह ,अरुण कुमार, सुमित, चंदन, रमन कुमार आदि ने बताया कि बुधवार बीती रात को अज्ञात बाइकर्स उनके क्षेत्र में घूम रहे थे। तभी उन्हें पूछताछ के लिए रोका एक युवक बाइक के साथ वहां से भाग निकला, लेकिन एक उनके हत्थे चढ़ गया। उससे पूछताठ करने पर वह युवक सही-सही जानकारी नहीं दे पाया। तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जब पुलिस वहां पर पहुंची तो युवक से मौके पर तलाशी लेने पर 0.17 ग्राम चिट्टा तथा 0.84 ग्राम भांग बरामद हुई।

एसएचओ बल्ह संजय कुमार ने बताया कि बुधवार की रात ग्रामीणों का फोन आया था, उन्होंने रोहिण कुमार पुत्र जीवन आनंद निवासी सयोहल को पकड़ा हुआ था। जो नशे का आदी है उसने बताया कि वह अपने मित्र के साथ यहां आया हुआ था। लोगों के डर से उसका मित्र भाई के साथ भाग गया है, तलाशी लेने पर उसके पास से 0.17 ग्राम चिट्टा तथा 0.84 ग्राम भांग बरामद हुई है ।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top