Uttar Pradesh

चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार के दिये निर्देश

Adhikaryion ko nirdesh dete kamisnar

बांदा, 21 जून (Udaipur Kiran) ।

चित्रकूटधाम मण्डल के आयुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मंडलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बीते माह की तुलना में स्वास्थ्य सेवाओं में हुए सुधार पर संतोष जताया गया तथा सेवाओं को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। संचालन मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक आलोक कुमार ने किया।

बैठक में मंडल के अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक एवं जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अस्पतालों में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने निर्देशित किया कि दिसंबर 2025 तक मंडल के 50 फीसदी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानको के अनुसार प्रमाणित कराना अनिवार्य है। कुछ ब्लॉकों में प्रगति संतोषजनक रही जबकि अन्य स्थानों पर कार्य शून्य पाया गया, जिस पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उन्होंने चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एमबीबीएस, वॉक-इन इंटरव्यू के तहत रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही एनएचएम बजट व्यय, ई-संजीवनी के निष्क्रिय डॉक्टरों को सक्रिय करने, सीएचओ द्वारा बजट के समुचित उपयोग और पुरुष/महिला नसबंदी में सुधार की हिदायत दी।

अस्पताल परिसरों में साफ-सफाई, पेयजल, अग्नि सुरक्षा, दिव्यांगजन की सुविधा, डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति और मरीजों से फीडबैक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच के साथ समयबद्ध पूर्णता भी सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में यूनिसेफ, डब्ल्यू एच ओ, यूएनडीपी , डब्ल्यू सी जेएफ सहित अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने फीडबैक दिया। आयुक्त ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top