Madhya Pradesh

गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किये जाये चित्रकूट विकास के कार्यः कमिश्नर जामोद

चित्रकूट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

– चित्रकूट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

सतना, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने शुक्रवार को चित्रकूट पहुंचकर विकास कार्यों एवं परियोजना कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चित्रकूट का विकास राज्य शासन की प्राथमिकता का विषय है। चित्रकूट में चल रहे विकास परियोजनाओं और निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसडीएम एपी द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, कोषाध्यक्ष बसंत पंडित, सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के राजेन्द्र मिश्रा, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

कमिश्नर जामोद ने चित्रकूट विकास परियोजना के प्रस्तावित कार्यों एवं प्रगतिरत विकास निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर चित्रकूट की समेकित विकास योजना का पावर पाइंट प्रजेन्टेशन भी दिया गया। बैठक के बाद कमिश्नर ने चित्रकूट विकास कार्यों के स्थल निरीक्षण कर प्रगतिरत कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने चित्रकूट नगर के मुख्य मार्ग मोहकमगढ तिराहे से पीली कोठी तक बन रही उच्च स्तरीय सीमेंट कांक्रीट रोड के कार्य का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कामदगिरी परिक्रमा के निर्माण कार्य और अण्डर ग्राउण्ड इलेक्ट्रिफिकेशन के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने चित्रकूट के विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top