

हरदोई,23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरुवार को गौरव जन कल्याण संस्थान एवं अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के तत्वावधान में रामनगर, नीर रोड पर स्थित बाबा रामदास आश्रम में स्थापित भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर में सर्वसमाज के आराध्य, न्यायाधीशों के न्यायाधीश , सम्पूर्ण मानव जाति के भविष्य निर्धारक एवं कर्मो का लेखा-जोखा रखने वाले श्री चित्रगुप्त भगवान और कलम -दवात का पूजन , हवन पं. हरिओम ने विधि विधान से करवाया। प्रसाद में पेन, फल और मिठाई वितरित की गई ।
इस अवसर पर इंजीनियर गौरव श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि भगवान राम के अयोध्या आगमन पर भगवान श्री चित्रगुप्त को निमंत्रण नहीं दिया गया जिससे नाराज होकर उन्होंने लेखा-जोखा रखना बंद कर कलम रख दी जिससे यमलोक में समस्या उत्पन्न हो गई तब तुरंत उन्हें आमंत्रित किया गया और द्वितीया से पुन: लेखा-जोखा रखना शुरू किया तभी से यम द्वितीया को कलम-दवात का पूजन किया जाता है।
सर्वसमाज द्वारा यम द्वितीया पर बाबा रामदास में कलम-दवात का पूजन हर वर्ष किया जाता हैं। भगवान श्री चित्रगुप्त जी को कागज, कलम और दवात चढ़ाने से भगवान श्री चित्रगुप्त जी की बरसती है कृपा और संवरती है किस्मत।
इस अवसर पर इं. गौरव श्रीवास्तव , राजेश कुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय, डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव, सर्वेन्द्र श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता , वीरेश श्रीवास्तव, रामोद प्रकाश श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव , रजत श्रीवास्तव, दीपिका श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, हरिओम पंडित , माधुरी श्रीवास्तव , पुष्पलता श्रीवास्तव , शशिबाला श्रीवास्तव , दिव्या श्रीवास्तव, यशवीर श्रीवास्तव , धीरज खरे, विनय श्रीवास्तव ,भावना श्रीवास्तव ,शिवम श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव ,शोभित श्रीवास्तव , स्वास्तिक श्रीवास्तव, सात्विक श्रीवास्तव , नैना , पाँखी, मिष्ठी, श्याम जी आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
