Assam

चिरांग के बिजनी में 134वें ऐतिहासिक बिजनी श्रीश्री लक्ष्मी पूजा और मेले का होगा भव्य आयोजन

चिरांग (असम), 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चिरांग जिले के बिजनी में आगामी 6 से 19 अक्टूबर तक 14 दिवसीय भव्य कार्यक्रमों के तहत 134वां ऐतिहासिक बिजनी श्रीश्री लक्ष्मी पूजा और मेला आयोजित किया जाएगा। लक्ष्मी मंदिर प्रांगण में रविवार को बिजनी श्रीश्री लक्ष्मी पूजा और मेला समिति की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी गयी।

लक्ष्मी पूजा और मेला समिति के अध्यक्ष धनंजय राय और कार्यकारी अध्यक्ष भुवन बर्मन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 14 दिनों तक आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक बिजनी श्रीश्री लक्ष्मी पूजा और मेला का औपचारिक उद्घाटन 6 अक्टूबर की संध्या 7 बजे बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य हग्रामा मोहिलारी द्वारा किया जाएगा।

लक्ष्मी मंदिर प्रांगण, बिजनी गर्ल्स हाईस्कूल का खेल मैदान, बिजनी जिला क्रीड़ा संघ का खेल मैदान और जाकिर हुसैन पब्लिक हाईस्कूल का खेल मैदान को शामिल कर आयोजित होने वाले इस लक्ष्मी पूजा और मेले में चार प्रवेश और निकास मार्ग होंगे।

वहीं असम के महान कलाकार जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, लक्ष्मी मंदिर प्रांगण में आने वाले 7 अक्टूबर को जुबीन संगीत संध्या और विश्व प्रसिद्ध कलाकार डॉ. भूपेन हजारिका की सौवीं जयंती के अवसर पर भूपेंद्र संगीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा लक्ष्मी पूजा और मेला के प्रत्येक स्थल पर जुबीन गर्ग की फोटो लगाई जाएगी।

समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार लक्ष्मी पूजा और मेले में कई वाणिज्य मेला, मीना बाजार, सर्कस, विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाएंगी। पूजा और मेले के दौरान रोजाना मंदिर प्रांगण में महिलाओं के द्वारा नाम-प्रसंग, खरताल, कठपुतली नृत्य के साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बिजनी श्रीश्री लक्ष्मी पूजा और मेला हर साल रात 10 बजे तक आयोजित होता रहा है, हालांकि इस बार मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की देखरेख में भक्तजन की सुविधा के लिए रात 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

अध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि चिरांग जिला प्रशासन, बिजनी महकुमा प्रशासन के साथ-साथ 120 स्वयंसेवक लक्ष्मी पूजा और मेले का सुचारू रूप से संचालन करेंगे।

————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top