
उत्तरकाशी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पर्व के अवसर पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में वृहद विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का विधिवत शुभारंभ दर्जधारी राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख रणवीर महंत एवं नगरपालिका अध्यक्ष मनोज कोहली ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में दून मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 437 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।
जिनमें से 14 महिलाओं की ए एन सी जांच, 96 लोगो की हीमोग्लोबिन जांच, 85 लोगों की उच्च रक्तचाप, 85 लोगों की शुगर स्क्रीनिंग जबकि 76 लोगों की टी बी जांच की गई एवं 35 लोगों द्वारा रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया गया। शिविर में जांच के साथ उपचार, स्वास्थ्य परामर्श एवं निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 40 किशोरियों को काउंसलिंग के साथ – साथ सेनेटरी नेपकिन भी निःशुल्क वितरित किए गए।
ब्लॉक प्रमुख द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय मित्र बनकर 10 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया। शिविर में समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें 59 दिव्यांग को दिव्यांग प्रमाण पत्र व सहायक उपकरण वितरित किए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी नै बताया कि पखवाड़े के तहत चिन्यालीसौड़ में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन हो रहा है, इसके अलावा जनपद के सभी चिकित्सा इकाइयों में नियमित रूप से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में वृहद विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
