Uttrakhand

जौलीग्रांट से जनरेटर लेकर चिनूक ने भरी उड़ान

जौलीग्रांट ग्रांट से उत्तरकाशी के लिए उड़ान भरता चिनूक।

देहरादून, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी जिले के धराली आपदा के बाद रेस्क्यू अभियान चल रहा है। रात्रि के समय अभियान के दौरान आनी वाली समस्या के

समाधान ढूंढ लिया गया है। रात्रि में भी कार्य में अड़चन को दूर करने के लिए 125 केवी जेनसेट को चिनूक हेलीकॉप्टर से धराली पहुंचाया जा रहा है।गुरुवार को जॉलीग्रांट से चिनूक हेलीकाॅटर ने 125 केवी जेनसेट लेकर उड़ान भरी है। जनरेटर पहुंचने के बाद इसे धराली में स्टाल किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top