Sports

चाइना मास्टर्स 2025: पीवी सिंधु को क्वार्टर फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी से मिली एक और हार

भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु

शेनझेन, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । चाइना मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में सिंधु को सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को खेले गए मैच में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का कोरियाई खिलाड़ी विश्व नंबर-1 अन से यंग के खिलाफ खराब प्रदर्शन रहा। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु को 21-14, 21-13 से मात मिली। यह मुकाबला महज 38 मिनट तक चला। खास बात यह रही कि सिंधु अब तक अन से यंग के खिलाफ आठों मैच हार चुकी हैं और उनके खिलाफ एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई हैं।

पहले गेम में सिंधु की शुरुआत खराब रही और वह 1-6 से पिछड़ गईं। हालांकि, उन्होंने स्कोर 5-9 तक पहुंचाकर वापसी की कोशिश की, लेकिन अन से यंग ने तेज स्मैश लगाकर बढ़त 11-5 कर ली। सिंधु ने 11-14 तक अंतर कम किया, मगर बार-बार गलतियां करने से पहला गेम गंवा बैठीं।

दूसरे गेम में सिंधु ने 3-2 से बढ़त बनाई थी, लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने तुरंत नियंत्रण हासिल कर लिया। सिंधु ने आक्रामक खेल दिखाकर स्कोर 7-8 तक पहुंचाया, लेकिन अन की धारदार स्मैश और भ्रामक शॉट्स ने उन्हें फिर पीछे धकेल दिया। ब्रेक तक कोरियाई खिलाड़ी 11-7 से आगे थीं।

इसके बाद अन से यंग ने एकतरफा खेल दिखाते हुए स्कोर 14-7 कर दिया और पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंत में उन्होंने क्रॉस-कोर्ट स्मैश के साथ आठ मैच प्वाइंट हासिल किए और सिंधु की एक और गलती ने उनका सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top