रोहतक, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पीजीआई में मासूमों को घर जैसा माहौल देने के लिए चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है। कुलपति ने शनिवार को पार्क का शुभारम्भ कर अवलोकन किया और कहा कि बच्चे बहुत ज्यादा मासूम होते हैं और कई बार बीमारी के चलते कई दिनों तक उन्हें अस्पताल में रहना पडता है। ऐसे में बच्चे को बाहर का वातावरण काफी याद आता है और वह चिड़चिड़ा हो जाता है। इसके चलते पहले ही बच्चे की बीमारी से तनाव में आए मां-बाप को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। ऐसे में बच्चों को घर जैसा माहौल अस्पताल में देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बच्चे आसानी से अपना इलाज करवा सकें।
उन्होंने कहा कि संस्थान में आने वाले मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। चिल्ड्रन पार्क बनाने का यही मकसद है कि ताकि बीमार बच्चे थोडी देर झूलकर अपना मनोरंजन कर सकें और उनके चेहरे पर मुस्कान आ सके। वहीं इस झुलों के माध्यम से उनके शरीर की कसरत भी हो सकेगी। निदेशक डॉ.एस.के. सिंघल ने कहा कि बीमार बच्चों के लिए इस तरह की सुविधाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं और इससे उनके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होगा। इस अवसर पर डॉ. कुंदन मित्तल, सिल्की बंसल, ज्योति बंसल, पूजा, शिल्पी, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
——-
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
