Haryana

नारनौल में बाल महोत्सव का हुआ आगाज

नारनौल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नारनौल में सोमवार को छह दिवसीय बाल महोत्सव का आरंभ हुआ। इस मौके पर पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विपिन शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा बच्चों को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन एकल व समूल डांस जूनियर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 40 स्कूलों के 450 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। छह दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के लिए तीन स्टेज बनाए गए हैं।

दो स्टेज पर संगीत की विद्या तथा एक पर कलात्मक प्रतियोगिताएं हो रही हैं। पहले दिन जूनियर ग्रुप में कक्षा पांचवीं तक के बच्चों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्टेज एक पर ग्रुप डांस, स्टेज दो पर एकल डांस व स्टेज नंबर तीन पर क्ले मॉडलिंग जैसी प्रतियोगिताएं हुई।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर बाल भवन में आयोजित यह प्रतियोगिताएं 18 अक्टूबर चलेंगी। यहां पर प्रथम आने वाली टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। वहीं प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टीम को 14 नवंबर को बाल दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top