Chhattisgarh

कापी-पेन व पहाड़ा पाकर बच्चों के चेहरे खिले

स्कूल में विद्यार्थियों को कापी, पेन व पहाड़ा वितरण करते हुए फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्य।

धमतरी, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपने सामाजिक सरोकार दायित्व के तहत यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन धमतरी ने शनिवार सुबह रेलवे स्टेशनपारा स्थित प्राथमिक और माध्यमिक शाला के बच्चों को कापी, पहाड़ा और पेन वितरण किया। बच्चों को खूब मेहनत कर पढ़-लिखकर अपने माता-पिता का नाम रौशन करने प्रेरित किया।

शनिवार को सुबह 8.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में रेलवे स्टेशनपारा स्थित प्राथमिक और माध्यमिक शाला के बच्चों से मुलाकात की। इस बीच प्राथमिक शाला के 37 तथा माध्यमिक शाला के 21 छात्र-छात्राओं को कापी, पहाड़ा और पेन वितरण किया। बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। पढ़-लिखकर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने की बात कही। इस मौके पर यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन धमतरी के अध्यक्ष रोशन सिन्हा व सचिव राममिलन साहू ने कहा कि शिक्षा से ही सामाजिक उत्थान होता है, इसलिए पालकों को अपने बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए। शिक्षा के साथ ही संस्कार भी जरूरी है। बच्चों को ट्रैफिक नियमों की भी जानकारी दी। साथ ही पाउच-गुटखा से दूर ही रहने की समझाईश देते हुए अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर फोकस रखने की बात कही। डा भूपेन्द्र साहू ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उन्हें अच्छी शिक्षा देना आवश्यक है। बच्चों की पढ़ाई के लिए पाठय सामग्री का वितरण उसी दिशा में उठाया गया कदम है। बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल कर डाक्टर, इंजीनियर, पुलिस, आर्मी की सेवा में जाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन के डा भूपेन्द्र साहू, राममिलन साहू, अजय देवांगन, शैलेन्द्र नाग, दिलीप देवांगन, हेमलाल साहू, प्रदीप पाडे़, भूपेन्द्र निर्मलकर, राज सोनवानी, दादू सिन्हा समेत पार्षद रामेश्वर वर्मा, माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका इंदू देशलहरा, प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक सुनील साहू, गोविंद राम सिन्हा, विश्वनाथ सोनकर, उल्लास वर्धन सिन्हा, दीपक यादव, तरूण साहू आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top