Chhattisgarh

बाल दिवस: फैंसी ड्रेस स्पर्धा बच्चों ने धरा मनमोहक रूप

आकर्षक वेशभूषा में तैयार स्कूल के बच्चे।
टमाटर की वेशभूषा में तैयार बच्चा।
रानी लक्ष्मी बाई की वेशभूषा में तैयार बच्ची।
चाचा नेहरू की वेशभूषा में तैयार बच्चा।

धमतरी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । बाल दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में फैंसी ड्रेस स्पर्धा का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न किरदारों में रूप धरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रांगण बच्चों की मासूम मुस्कान और रंग-बिरंगे परिधानों से गुलजार नजर आया।

स्पर्धा में नर्सरी से लेकर केजी टू कक्षा तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रीय नेता, चाचा नेहरू, डॉक्टर, शिक्षक, सैनिक, पर्यावरण रक्षक, नारी शक्ति, बादल, टमाटर, तितली, भगवान कृष्ण, भगवान शिव, रानी लक्ष्मी बाई, सुभाष चंद्र बोस, मदर टेरेसा, एयर होस्टेस और समाजसेवी जैसे विभिन्न किरदारों का रूप धरकर मंच पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बाल सुलभ अभिनय, संवाद प्रस्तुति और पोशाक की सुंदरता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, सृजनात्मकता और प्रस्तुतीकरण की कला का विकास करना था।

विद्यालय की प्राचार्या बीना सिस्टर ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से अत्यधिक स्नेह करते थे और उन्होंने हमेशा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का सपना देखा था। इसलिए बाल दिवस पर बच्चों को अपनी कल्पनाशक्ति और आत्मविश्वास दिखाने का अवसर देना ही इस आयोजन का उद्देश्य है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल ने सृजनात्मकता, अभिव्यक्ति, वेशभूषा और आत्मविश्वास के आधार पर विजेताओं का चयन किया। विजेता बच्चों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा पूरे कार्यक्रम में उत्साह और आनंद का वातावरण बना रहा। बाल दिवस के इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिसर बच्चों की हंसी-खुशी से गूंज उठा। उपस्थित शिक्षकों ने भी बच्चों की प्रस्तुति की भरपूर प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा