HimachalPradesh

आपदा प्रबंधन पर जागरुकता के लिए बच्चों, युवाओं और अन्य लोगों ने लगाई दौड़

डीडीएमए ने ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के तहत आयोजित की प्रतियोगिताएं

हमीरपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) हमीरपुर ने मंगलवार सुबह चार अलग-अलग आयु वर्गों के लिए दौड़ प्रतियोगिता ‘रन फॉर रेजिलियंस’ आयोजित की, जिसमें लगभग 258 बच्चों, युवाओं और अन्य लोगों ने भाग लेकर आपदाओं से बचाव का संदेश दिया।

उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सुबह 7 बजे हीरानगर के चिल्ड्रन पार्क से इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘रन फॉर रेजिलियंस’ का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को आपदाओं से बचाव के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील भी की।

इसके बाद चिल्ड्रन पार्क में आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में एसपी भगत सिंह ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। महिला और पुरुष के चारों अलग-अलग आयु वर्गों में प्रथम पुरस्कार के रूप में 4100 रुपये नकद एवं मैडल, द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपये एवं मैडल और तृतीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपये एवं मैडल प्रदान किए गए। इनके अलावा चौथे से दसवंे स्थान तक के धावक-धाविकाओं को पांच-पांच सौ रुपये के पुरस्कार दिए गए।

एसपी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करके डीडीएमए ने एक बहुत ही सराहनीय पहल की है। इससे आम लोग जहां आपदा के प्रति जागरुक होंगे, वहीं बच्चे और युवा खेलकूद को अपनी आम दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top