Uttrakhand

प्राणी उद्यान में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

प्रतियोगिता में बनाये गय मॉडल के साथ प्रतिभागी बच्चे।

-विद्यार्थियों ने किया प्राणी उद्यान का भ्रमण

नैनीताल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वन्य प्राणी सप्ताह-2025 के पंचम दिवस के अवसर पर सोमवार को नैनीताल प्राणी उद्यान में ‘कचरे से उपयोगी वस्तु निर्माण’ प्रतियोगिता और विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 150 विद्यार्थियों को प्राणी उद्यान का भ्रमण कराया गया।

प्रथम सत्र में ‘मानव-वन्यजीव सहअस्तित्व के माध्यम से’ विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कक्षा छह से बारह तक के 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

वहीं द्वितीय सत्र में आयोजित विशेषज्ञ वार्ता में वन्यजीव जीवविज्ञानी जिग्नाशु डोलिया और ज्योति नगरकोटी ने किंग कोबरा की पहचान व संरक्षण पर जानकारी दी।

जल शक्ति मंत्रालय से सम्मानित जल संरक्षणकर्ता चंदन नयाल ने वनों में जल संरक्षण की तकनीकी विधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अनुज काण्डपाल, जीवविज्ञानी, प्राणी उद्यान नैनीताल ने किया।

आयोजन में प्राणी उद्यान की उप निदेशक स्वाति, वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल, नितिन पंत, योगेश तिवारी, प्रदीप टम्टा, जगदीश कोरंगा, नितिन मुकेश, अरविंद कुमार, विक्रम मेहरा, भरत मासीवाल, आनंद सिंह सहित वन विभाग, नैना, कोसी, दक्षिणी गौला व मनोरा रेंज तथा नगरपालिका वन क्षेत्र के लगभग 200 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top