Haryana

सोनीपत: बाल महोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

उपायुक्त  सुशील सारवान जिला बाल भवन में बाल महोत्सव के कलाकारों के साथ
सोनीपत उपायुक्त सुशील सारवान जिला बाल  भवन में बाल महोत्सव में बोलते हुए

सोनीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा

राज्य बाल कल्याण परिषद् की जिला शाखा द्वारा जिला बाल भवन में बच्चे की मुस्कान, राष्ट्र

की शान थीम पर 31 अक्टूबर तक जिला स्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका

शुभारंभ सोमवार को उपायुक्त सुशील सारवान ने किया। बच्चों को संबोधित करते हुए उपायुक्त

ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा राष्ट्र की शान है। ईमानदारी और गंभीरता छात्र जीवन के

दो अनमोल गुण हैं, जो सफलता की राह खोलते हैं। उन्होंने बताया कि छात्र जीवन व्यक्तित्व

के विकास की नींव है।

उपायुक्त

ने कहा कि बाल कल्याण परिषद बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजन करती

है। बच्चों को इनमें उत्साह से भाग लेना चाहिए। उन्होंने अपने जीवन का उदाहरण देते

हुए कहा कि माता-पिता और शिक्षकों की प्रेरणा ने उन्हें सफलता दिलाई। शिक्षा केवल ज्ञान

का साधन नहीं, बल्कि यह नैतिकता, अनुशासन और मानवीय मूल्यों का संचार करती है। सच्ची

शिक्षा वही है जो बच्चों को समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी सिखाए।

उन्होंने

शिक्षकों और स्कूलों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि वे बच्चों के चरित्र और सोच

को दिशा देते हैं। छात्रों को, शिक्षा को केवल परीक्षा तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि

इसे जीवन का आधार बनाना चाहिए। आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में पढ़ाई के साथ-साथ नैतिकता,

अनुशासन और सकारात्मक सोच भी जरूरी है।

उपायुक्त

ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए शिक्षा और मेहनत के साथ देश के विकास में योगदान

देने का आह्वान किया। महोत्सव के पहले दिन बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं,

जिनमें हरियाणा और भारत की संस्कृति की झलक दिखी। पोस्टर मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिताओं

में बच्चों ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर परिषद् की महासचिव सुषमा गुप्ता,

जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती बल्हारा, लेखाकार धर्मपाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित

रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top