


गुरुग्राम, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम के तत्वाधान में पांच दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2025 का मंगलवार को सिविल लाइन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी हॉल में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मानद महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ सुषमा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस महोत्सव की अध्यक्षता मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने की।
यह महोत्सव 14 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे विविध प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले दिन बच्चों ने पोस्टर मेकिंग, ग्रुप डांस, सोलो क्लासिकल डांस, सोलो सॉन्ग और रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मुख्य अतिथि सुषमा गुप्ता ने प्रतिभागी बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने निर्णायक मंडल के सदस्यों सराबनी, नरेंद्र, मोंटी शर्मा, उमा, सैलेंद्र, डॉ. संदीप मेहरा, दीपक, महिमा, प्रीती सैनी और सुनीता रानी को सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका एकता ने किया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हूड्डा ने बताया कि आगामी दिनों में चित्रकला, भाषण, निबंध लेखन, सांस्कृतिक नृत्य, नाटक और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव का उद्देश्य बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी शैक्षणिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर पर बाल गृह के बच्चे, जिला बाल कल्याण परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran)
