Haryana

सोनीपत: इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर

सोनीपत: इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता

सोनीपत, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । गन्नौर के न्यू बसंत विहार स्थित गायत्री विद्यापीठ में गुरुवार

को इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें गायत्री विद्यापीठ और वंडर वर्ल्ड

प्ले स्कूल गांधीनगर के कुल 107 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों

के माध्यम से जीवंत रूप दिया। प्रतियोगिता में वंशिका और मयंक ने पहला, भूमि और शगुन

ने दूसरा तथा हर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। टॉप टेन प्रतिभागियों में सिया,

अमिता, दिशा, सारिका, जानवी, ममता, विधि, मानवी, भवी, कार्तिक, देवांश और अंशु शामिल

रहे। विजेताओं को विशेष उपहार तथा सभी प्रतिभागियों को पॉकेट मेडल देकर सम्मानित किया

गया।

कार्यक्रम की निर्णायक रजनी जैन ने बच्चों को कविता के जरिए

प्रेरित करते हुए कहा कि नदी की तरह रास्ता बनाकर आगे बढ़ना ही जीवन को सार्थक बनाता

है। विद्यालय की प्रधानाचार्य शकुंतला कौशिक ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों

की छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करती हैं और उनके बौद्धिक स्तर को ऊंचा उठाती

हैं। कार्यक्रम में भावना, सुमन, निशा, सीमा, मोनिका, मनीष, डिंपल शर्मा, कीर्ति, रितु,

तमन्ना, रुचिका और पूजा ने सहयोग दिया। बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top