
-बीएसएफ कैंप गुरुग्राम में मनाया गया विशेष रक्षाबंधन समारोह
गुरुग्राम, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीएसएफ कैंप भोंडसी में लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर-102 के विद्यार्थियों ने लायंस क्लब गुडग़ांव ग्रेटर (डिस्ट्रिक्ट 321-ए1) के नेतृत्व में सैनिकों को राखी बांधकर इस पवित्र त्योहार को सेलिब्रेट किया।
लायंस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि बीएसएफ के जवानों को जब छोटी-छोटी बच्चियों ने राखियां बांधी तो उन्होंने उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया। स्कूल के इस कार्य को भी सराहा। जवानों ने कहा कि वे जहां रहते हैं, वहीं के निवासी, बच्चे उनका परिवार हो जाते हैं। बच्चों का यह प्रेम आत्मीयता को उजागर करता है। बच्चों का नेतृत्व सीनियर कंसल्टेंट रेणु वर्मा व वाइस प्रिंसिपल अरुणा बहल ने किया। बीएसएफ के जवानों ने लायंस पब्लिक स्कूल, लायंस संस्था और शिक्षकों, बच्चों का आभार भी जताया। जवानों ने कहा कि वतन की हिम्मत हम सब हैं। हम सबके आपसी प्रेमभाव से हमारा देश सुरक्षित भी है और तरक्की की राह पर भी है।
(Udaipur Kiran)
