जम्मू, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । सुम्ब ब्लॉक के बनाब गांव में बच्चे रोज़ाना अपनी जान जोखिम में डालकर बसंतर नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत कर्ड के बच्चों को हायर सेकेंडरी स्कूल सुम्ब पहुंचने के लिए 6-7 किलोमीटर का कठिन सफ़र करना पड़ता है जिसमें नदी पार करना सबसे बड़ा ख़तरा है। लोगों का कहना है कि आज़ादी के 75 साल बाद भी क्षेत्र में न तो सड़क सुविधा है और न ही नदी पर पुल बना है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण किया जाए ताकि बच्चों और आम लोगों को सुरक्षित आवागमन मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
