Jharkhand

गुरु नानक पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस कॉप्‍टीशन में बच्चों ने मचाई धूम

कार्यक्रम में शामिल छात्राएं
कार्यक्रम में शामिल बच्चे

रामगढ़, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के सभागार में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के नन्हें विद्यार्थियों के बीच स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित फैंसी ड्रेस कॉम्‍पटीशन का आयोजन किया गया।

विद्यालय की प्राथमिक विभाग की ओर से आयोजित इस कॉम्‍पटीशन में कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के विद्यार्थी रंग बिरंगे परिधान में भारत माता, महारानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सेना के जवान की वेशभूषा में सज संवरकर पहुंचे। अपने परिधान के अनुसार बच्चों ने संवाद और नारों का प्रयोग कर सबका मन मोह लिया।

स्वतंत्रता दिवस पर नन्हें विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में प्रबुद्ध शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजेताओं का नाम परिधान और उनके संवाद के आधार पर घोषित किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी के विजेता प्रथम स्थान पर दिव्यांशी प्रथम, प्रवीर दूसरे और तीसरे स्थान पर अथर्व सोनी रहे। वहीं कक्षा एलकेजी से प्रथम स्थान पर कृतिका कुमारी, द्वितीय श्रद्धा और नित्या एवं तृतीय स्थान पर अद्विक तथा आरोही कुमारी रही।

देश के प्रति श्रद्धा भाव रखने का दिया संदेश : प्राचार्य

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य हरजाप सिंह ने नन्हे विद्यार्थियों की योग्यता की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और स्वतंत्रता सेनानियों और देश के प्रति श्रद्धा भाव रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम का भाव जगाने में सफल होते हैं।

कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के परमदीप सिंह कालरा, सरदार मनमोहन सिंह लांबा, सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह चंडोक, सरदार कुलजीत सिंह कालरा, सरदार वरिंदर सिंह चंडोक, सरदार गुरप्रीत सिंह जॉली, सरदार नरिंदर पाल सिंह गुजराल सहित अन्‍य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top