



हरदोई, 29 नवंबर (हि स.) । जनपद में यातायात माह नवंबर के तहत शनिवार को श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सुरक्षित यातायात के लिए अपने विचार प्रस्तुत कर ट्रैफिक जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों ने लाेगाें से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, क्योंकि “जान है तो जहान है।”
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुबोध गौतम, विशिष्ट अतिथि एआरटीओ अरविंद कुमार सिंह रहे। उन्होंने बच्चों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी और स्वयं व अपने परिजनों को नियमों का पालन कराने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि संचालक एवं व्यवस्थापक अखिलेश सिंह ने आभार व्यक्त किया।अंत में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।———
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना