Uttrakhand

विरासत महोत्सव साधना में बच्चों ने दीं रंगारंग प्रस्तुति

विरासत महोत्सव साधना में प्रस्तुति देते बच्चे।

देहरादून, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विरासत साधना में सोमवार को कई शिक्षण संस्थानों के बच्चों की ओर से नृत्य राग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी-अपनी हैरतअंगेज और शानदार प्रस्तुतियां दींI प्रतिभागी बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत करके सभी को हैरान कर दिया।

सोमवार को कौलागढ़ रोड स्थित ओएनजीसी के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सानिका बर्थवाल ने नृत्य की प्रस्तुति दी। इस बाल कलाकार ने बरसन लागी बदरिया रूम झूम के…… प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लियाI इसके बाद में सेंट जोज़ेफ एकेडमी की प्रणिका झिल्डियाल, हैरिटेज स्कूल से समीक्षा नेगी, डुमरी एडुविला इंस्टीट्यूट से प्रकिता जखमोला, वेनहेल स्कूल से एशवेन नेगी, गौरी चमनवाल, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल से आकृति मैठाणी, सेंट कबीर स्कूल से साहनवी बिजल्वाण, देवयाना कोठियाल, जीआईसी नथुवावाला से ध्रुव वर्मा, न्यू ब्लूसूम स्कूल की तेजल त्यागी ने भी दांतों तले उंगली दबाने वाली प्रस्तुति दी I

इसके अतिरिक्त सेंट पेट्रिक स्कूल से एरिका रोज पिंटू ने सब सरकार तुम्हई से है…… नृत्य कर सभी श्रोताओं को मग्न मुग्ध कर दियाI विरासत महोत्सव के मंच पर विरासत साधना में अस्मिता खेत्रपाल, शेम्या अग्रवाल, आराध्या बहुगुणा, स्वर्ण शिखा खंडूड़ी, अक्षिता राव, ओजस्वी कुनवाल की भी बहुत ही शानदार प्रस्तुति रही। प्रतिभागी बालिकाओं को प्रतियोगिता के बाद सर्टिफिकेट भी दिए गए।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top