
रांची, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
सांसद कला महोत्सव के तहत आयोजित पेंटिंग कार्निवल-2025 में राजधानी रांची के बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित अपनी भावनाओं को कैनवास पर उकेरा।
गुरुवार को गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में नन्हे कलाकारों ने सेना के पराक्रम, देशभक्ति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैन्य प्रेम को रंगों के माध्यम से जीवंत किया। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ बतौर मुख्य अतिथि बच्चों से मुलाकात की और उनके उत्साहवर्द्धन के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की कला राष्ट्र के प्रति उनकी गहरी भावनाओं और संस्कारों को प्रकट करती है। विद्यालय परिवार और आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सरदार गुरमीत सिंह, रंजीत सिंह हैप्पी, परमजीत सिंह टिंकू, तवीन्द्र सिंह, प्राचार्या शालिनी विजय, राजीव सहाय, रमेंद्र कुमार, सुबेश पांडेय, राजकुमार साहू, आलोक सिंह परमार, कुमुद झा सहित कई लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
