Jharkhand

नन्हे कान्हा और राधा के वेश में बच्चों ने मोहा लोगों का मन

कार्यक्रम में शामिल बच्चे
कार्यक्रम में शामिल बच्चे

रामगढ़, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में गुरुवार को जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जूनियर विंग के बच्चों ने कान्हा और राधा की अनोखी झलक प्रस्‍तुत की। नन्हे कान्हा और राधा के वेश में पहुंचे बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया। ऐसा लगा मानो वृंदावन की छवि स्कूल के प्रांगण में ही झलक रही है।

श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित किया गया। नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कक्षा गतिविधि में बच्चों ने बांसुरी और मटकी के सुंदर-सुंदर चित्र बनाए। बच्चों ने कई कार्यक्रमों की प्रस्‍तुती दी। इसके बााद पश्चात उन्होंने पूरे स्कूल का दौरा किया। इससे पूरा विद्यालय परिसर कृष्ण भूमि गोकुल सा प्रतीत हो रहा था। अत्यंत मनोरंजक दृश्य के साथ बच्चों ने प्राचार्य से मुलाकात की।

प्राचार्य हरजाप सिंह ने उनके उत्साह और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कृष्ण जन्माष्टमी संबंधित कुछ बहुमूल्य बातें बच्चों के साथ साझा किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top