Uttar Pradesh

बचपन बचेगा तभी भविष्य सजेगा : 2027 तक यूपी बाल श्रम मुक्त करने का संकल्प

यूनिसेफ के सहयोग से श्रम विभाग द्वारा मंडलीय कार्यशाला का आयोजन

मीरजापुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश को वर्ष 2027 तक बाल श्रम मुक्त बनाने के संकल्प के तहत मंडलायुक्त विन्ध्याचल बाल कृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में शनिवार को यूनिसेफ के सहयोग से श्रम विभाग द्वारा मंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और बाल श्रम उन्मूलन के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की।

कार्यशाला में राज्य कार्ययोजना के अनुरूप तीनों जिलों की जिला कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई। इसमें शिक्षा, महिला कल्याण, श्रम, पुलिस, कौशल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण विकास, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाइयों (डीसीपीयू), चाइल्ड हेल्पलाइन, मानव तस्करी रोधी इकाइयों (एएचटीयू) तथा यूनिसेफ के अधिकारी शामिल हुए।

मंडलायुक्त ने कहा कि बच्चे समाज का भविष्य होते हैं, इसलिए बाल श्रमिकों के बचाव और पुनर्वास हेतु हर संभव प्रयास जरूरी है। उन्होंने नियोक्ताओं, ट्रेड यूनियनों और व्यापारिक समुदाय को एकजुट करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए चल रहे अटल आवासीय विद्यालय के अनुभव को साझा किया। उन्होंने बाल श्रम कार्यबल की नियमित बैठकें आयोजित करने पर भी जोर दिया।

पूर्व वरिष्ठ फेलो, वीवी गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान की डॉ. हेलेन आर. सेकर ने परामर्श सत्र में उत्तर प्रदेश के पीतल, ताला, कालीन और कांच उद्योगों में बाल श्रम की स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने संवैधानिक व कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ बाल श्रम से मुक्ति को बच्चों का मौलिक अधिकार बताया।

श्रम विभाग के राज्य समन्वयक सैयद रिजवान अली ने बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 2016 की मुख्य विशेषताएं और राज्य कार्ययोजना के विभिन्न बिंदुओं को प्रस्तुत किया। यूनिसेफ के बाल संरक्षण अधिकारी दिनेश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। मानव विकास संस्थान के भानुजा शरण ने प्रवासन और मानव तस्करी पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला के दौरान जिलावार समूहों में चर्चा कर वर्ष 2027 तक मीरजापुर मंडल को बाल श्रम मुक्त बनाने की रूपरेखा तैयार की गई।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) मीरजापुर ओम प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार जायसवाल, भदोही बाल कल्याण समिति के पी.सी. उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार मिश्र, यूनिसेफ राज्य सलाहकार प्रीतेश कुमार, मंडलीय सलाहकार नीरज शर्मा सहित कई अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं और अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top