
अररिया 22सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।
श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में आयोजित प्रांतीय गणित विज्ञान मेला में सोमवार को बाल वैज्ञानिकों ने अपने वैज्ञानिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
बाल वैज्ञानिकों ने सौर ऊर्जा, नवाचारित जीवाश्म ईंधन, भविष्य के ईंधन, सरल आवर्ती गति, जल प्रबंधन एवं कुपोषण जैसे समसामयिक विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए।
बच्चों की जिज्ञासा और रचनात्मकता को देखकर मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। निर्णायकों की टोली ने प्रत्येक मॉडल का बारीकी से अवलोकन किया और बाल वैज्ञानिकों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया।
मौके पर लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने कहा कि गणित विज्ञान मेला आयोजन का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच, अनुसंधान की प्रवृत्ति और सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु नवाचार को प्रोत्साहित करना है।
गणित विज्ञान मेला में शिशु,बाल एवं किशोर वर्ग की विज्ञान, गणित, वैदिक गणित, संगणक का प्रयोग, प्रदर्श, प्रश्न मंच एवं पत्र वाचन की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रांतीय गणित विज्ञान मेला में उत्तर बिहार के 900 बाल वैज्ञानिक शामिल हुए। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं क्षेत्रीय विज्ञान मेला में शामिल होंगे। क्षेत्रीय विज्ञान मेला में बिहार एवं झारखंड राज्य के 400 बाल वैज्ञानिक 23 से 25 सितंबर तक विद्या मंदिर फारबिसगंज में अपने-अपने प्रतिभा को दिखाएंगे।
इस अवसर पर प्रांत के विज्ञान प्रमुख मनोज कुमार सिंह, सह प्रमुख ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, निर्णायक अरविंद कुमार ठाकुर, विजय कुमार झा, रमन कुमार, विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय, गणेश प्रसाद मौर्य, अनिल कुमार राम, रमेश चंद्र शुक्ल, रंजीत भारती, विनोद कुमार, प्रमोद ठाकुर, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रामनरेश सिंह, प्रांत के प्रचार प्रमुख ललन कुमार राय, रत्नेश कुमार, भास्कर रंजन, सतीश कुमार समेत प्रांत एवं स्थानीय विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
