Haryana

फरीदाबाद : बीके अस्पताल में सीलिंग गिरने से बच्चा जख्मी

फरीदाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के सिविल अस्पताल बीके एक लापरवाही का मामला सामने आया, जब अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित शिशु रोग विभाग के बाहर लगी फॉल सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया। हादसे में वहां मौजूद करीब 13 वर्षीय किशोर के सिर पर गंभीर चोट आई। सिर से खून बहने लगा, जिसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत मौके पर ही प्राथमिक इलाज किया और दवा लगाई। चोट गहरी होने के कारण किशोर के सिर पर तीन से चार टांके लगाने पड़े। घटना गुरुवार देर शाम की है, जिसकी वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से फैली, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सीलिंग का हिस्सा गिरते ही वहां मौजूद लोग घबरा गए। स्थानीय लोगों और मरीजों का कहना है कि अगर यह हादसा किसी नवजात शिशु पर होता तो स्थिति भयावह हो सकती थी। जानकारी के अनुसार, सिविल अस्पताल बीके की फॉल सीलिंग लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। कई हिस्सों में सीलिंग पूरी तरह गल चुकी है और आए दिन टुकड़े गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण सीलिंग में नमी भर गई, जिससे यह हिस्सा कमजोर होकर नीचे आ गिरा। अस्पताल प्रशासन पर पहले भी रखरखाव में लापरवाही बरतने के आरोप लगते रहे हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन को सीलिंग की खराब हालत की जानकारी पहले से थी, लेकिन मरम्मत या बदलाव के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस मामले में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास गोयल ने कहा कि उन्हें इस घटना की अभी पूरी जानकारी नहीं है। वहीं, मरीजों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है तथा तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top