
हमीरपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सुमेरपुर थाना क्षेत्र स्थित देवगांव गांव में शुक्रवार को सांप के डसने से बालक की मौत हो गई। दु:खद बात यह है कि तीन वर्ष पूर्व उसके मां की भी इसी तरह सांप के काटने से मौत हुई थी।
देवगांव निवासी सतीश बाल्मीकि का बेटा करन (11) अपने चाचा मनीष के साथ घर के अंदर जमीन पर सो रहा था। शुक्रवार को अचानक करन को सांप ने काट लिया। करन की चीख सुनते ही चाचा मनीष जाग गए और पास में ही रेंगते हुए सांप को देख लिया। उन्होंने डंडे से सांप को मार डाला और परिजनों की मदद से उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
चाचा के मुताबिक, करन चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। पिता सतीश मजदूरी का काम करते हैं। तीन वर्ष पहले करन की मां गोमती की भी सांप के काटने से मौत हुई थी। तीन साल बाद बेटे की भी उसी तरह मौत से परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है। वहीं, दैवीय आपदा प्रबंघन के विशेषज्ञ प्रियेश मालवीय ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद तत्काल पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
—————
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
