Bihar

तालाब में डूबकर बच्चे की मौत

मृतक का फाइल फोटो

भागलपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव स्थित बड़ी पोखर में रविवार को नहाने के क्रम में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक 12 वर्षीय मो. अरबाज अंसारी गौरीपुर का रहने वाला था। सुबह-सुबह जब गांव के करीब दर्जन भर बच्चे पोखर में नहाने गए थे, तभी अचानक अरबाज गहरे पानी में चला गया। साथी बच्चों ने शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। करीब दो घंटे तक ग्रामीण पानी में उसकी खोजबीन करते रहे। अंततः जब उसका शव पोखर से बाहर निकाला गया, तो पूरे गांव में मातम छा गया।

ग्रामीणों ने सीपीआर देने और अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन मासूम अरबाज की सांसें रास्ते में ही थम गईं। अरबाज के पिता मो. इब्राहिम अंसारी ने बताया कि सुबह हम सबने साथ बैठकर नाश्ता किया था। इसके बाद मैं मजदूरी करने निकल गया। थोड़ी ही देर बाद खबर आई कि मेरा बेटा पोखर में डूब गया है। अरबाज दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। रविवार होने के कारण स्कूल की छुट्टी थी, इसलिए दोस्तों संग पोखर पर नहाने चला गया था लेकिन किसे मालूम था कि यह छुट्टी उसके जीवन की आखिरी छुट्टी बन जाएगी। गांव की बड़ी पोखर में सालों भर पानी रहता है। यह पोखर गांव की पहचान तो है, लेकिन अब तक यहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। न तो बच्चों के लिए रोक-टोक है, न ही किनारे पर बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड लगे हैं।

गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि इस पोखर में पहले भी कई बच्चों की जान जा चुकी है, लेकिन हर बार हादसे के बाद शोक और अफसोस के अलावा कुछ नहीं बदलता। अरबाज की मौत की खबर सुनते ही रिश्तेदार और ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे तो चारों ओर सिर्फ चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। मां-बाप के आंसू और छोटे भाई-बहनों की सिसकियां देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top