
जींद, 30 जून (Udaipur Kiran) । उचाना के रजबाहा रोड पर साेमवार काे टै्रक्टर-ट्राली के टायर के नीचे आने से 11 साल के बच्चे की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान रजबाहा रोड के पास स्थित कालोनी में रहने वाले हर्ष (11) के रूप में हुई। घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
सोमवार शाम हर्ष अपने घर से रजबाहा रोड पर साइकिल से जा रहा था। कुछ दूर जाने के बाद शहर की तरफ से मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली आ रही थी। ट्रैक्टर-ट्राली को क्रास करने के दौरान ट्राली से साइकिल के टकराने के चलते ट्राली के टायर के नीचे हर्ष आ गया। हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत डायल 112 एवं पुलिस चौकी में दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से टै्रक्टर-ट्राली को छोड़ कर फरार हो गया।
हर्ष दो बहनों का इकलौता भाई थी। दोनों बहनों से वो बड़ा था। मृतक हर्ष के पिता सुनील पुरानी मंडी में करियाना की दुकान करते है। घटना के बाद सुनील के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार को यकीन नहीं हो रहा है कि कुछ देर पहले घर से गया हर्ष अब वापिस नहीं आएगा। परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधा रहे लोगों की आंखों में भी आंसू अपने आप आ रहे थे। हर रोज की तरह हर्ष शाम को घर पर खेलने की कहकर साइकिल लेकर गया था। परिवार के सदस्यों को ये नहीं पता था कि खेलने के लिए गया हर्ष अब कभी भी घर वापिस नहीं लौटेगा। हर्ष छठी कक्षा में पढ़ता था। पुलिस चौकी इंचार्ज राजबीर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
