West Bengal

बोलपुर में बस पलटने से बच्चे की मौत, 30 घायल

बोलपुर में पलटी बस

बीरभूम, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सप्तमी की सुबह बोलपुर में एक बस के पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कम से कम 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बोलपुर महकमा अस्पताल के समीप हुआ।

जानकारी के अनुसार, नानूर से बोलपुर की ओर जा रही एक बस अचानक पलट गई। जानकारी के अनुसार बस तेज गति से जा रही थी, तभी सामने अचानक एक टोटो आ गया। टोटो को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें 12 की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बोलपुर-नानूर मार्ग की स्थिति बेहद खराब है। इसके अलावा, टोटो का अव्यवस्थित संचालन आए दिन दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता है। लोगों ने सड़क की मरम्मत और टोटो पर नियंत्रण की मांग उठाई है।

हादसे के बाद मार्ग पर लंबे समय तक यातायात बाधित रहा। पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो सकी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top