
जयपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । हेरिटेज निगम मुख्यालय में गुरुवार को निगम बाल सभा का सत्र आयोजित किया गया। बाल पार्षदों के इस विशेष निगम सभा बाल सत्र में बच्चों ने बाल पार्षदों की महत्ती भूमिका निभाई। इस निगम सभा के बाल सत्र के मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और अध्यक्षता हेरिटेज निगम की महापौर कुसुम यादव ने की। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल रही। इस दौरान जयपुर में हेरिटेज निगम के पचास वार्डो से चुने गए बाल पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं को निगम सभा के बाल सत्र में उठाया।
निगम सभा के बाल सत्र की शुरुआत में बाल पार्षदों ने अपना मेयर भूमिका पारीक को चुना। मेयर ने अपना बोर्ड बना कर बाल सत्र की शुरुआत की। निगम सभा की कार्रवाई की शुरुआत कर मेयर ने सत्ता पक्ष और विपक्ष पार्षदों की समस्याएं सुनी। बाल पार्षदों ने जयपुर की सफाई ,महिला सुरक्षा ,शराब की दुकान , सड़कों पर भीख मांगते बच्चे , लावारिस जानवरों के मुद्दों को स्थानीय सरकार के सामने रखा। राजधानी के कई वार्ड ऐसे है जहां विद्यालय और पार्क नहीं है इस बात को कई बाल पार्षदों ने मुखरता से उठाया। हेरिटेज निगम मेयर कुसुम यादव ने कहा बाल पार्षदों के हाथों में जयपुर को सुरक्षित देख रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि बच्चे किसी भी देश की बड़ी ताकत होते है। अगर बच्चों ने ठान लिया कि वो स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाना चाहते है तो दुनिया की कोई ताकत भारत को आगे बढऩे से नहीं रोक सकती। गौरतलब है कि 50 वार्डो के 50 बाल पार्षदों का चयन विभिन प्रतियोगिताओं के बाद किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
