नैनीताल, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने रिश्वत लेने के मामले में नौ मई को गिरफ्तार नैनीताल के मुख्य कोषाधिकारी रहे दिनेश राणा व लेखाकार बसंत जोशी काे जमानत दे दी है।
शुक्रवार काे न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार दिनेश राणा व बसंत जोशी ने उच्च न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र दायर कर कहा था कि उन्हें इस प्रकरण पर झूठा फंसाया गया है। रिश्वत में बरामद पैसों की कोई बरामदगी उनसे नहीं है और वे पांच माह से अधिक समय से जेल में हैं। इस मामले में सरकार की ओर से काेर्ट काे बताया गया कि आरोपहज जेल से बाहर आने पर गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिनेश राणा व लेखाकार बसन्त जोशी पर नैनीताल/हल्द्वानी जजी में कार्यरत कर्मचारियों को एसीपी मद में देयकों के भुगतान के लिए रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप है और शिकायत पर विजिलेंस ने नैनीताल कोषागार में दोनों को 1.20 लाख रुपये सहित गिरफ्तार किया था।
——-
(Udaipur Kiran) / लता
