Uttrakhand

रजत जयंती समारोह की तैयारियों का मुख्य सचिव ने लिया जायजा

एफआरआई में व्यवस्थाओं का जायजा लेते मुख्य सचिव।

देहरादून, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शनिवार को एफआरआई देहरादून में रजत जयंती समारोह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने सम्बन्धित अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 09 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंध की जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि 9 नवम्बर को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में लगभग 60 से 70 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसे देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को प्रवेश और निकासी में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात और पार्किंग प्लान को वृहद स्तर पर बनाया जाए ताकि आमजन के कार्यक्रम में पहुंचने के साथ ही शहर के यातायात में किसी प्रकार की समस्या ना हो।

इस अवसर पर डीजीपी दीपम सेठ, सचिव शैलेश बगौली, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, विनय शंकर पाण्डेय, विनोद कुमार सुमन, ज़िलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।

—————–

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top