
लखनऊ, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ आईएएस शशिप्रकाश गोयल लंबी छुट्टी पर अवकाश पर चले गए हैं। गाेयल के स्थान पर शासन ने अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार (आईएएस 1990 बैच) को मुख्य सचिव का चार्ज सौंपा है। उन्हें मुख्य सचिव के समस्त विभागों का चार्ज मिला है। मुख्य सचिव के अवकाश से लौटने तक वह यह जिम्मेदारी निभाएंगे।
उल्लेखनीय है वर्ष 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस शशिप्रकाश गोयल ने 19 दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया था। 15 अगस्त और जन्माष्टमी पर्व के बाद वे मंगलवार को उनका अचानक लम्बी छुट्टी पर चले गए। उनके लंबी छुट्टी पर जाना चर्चा का विषय बन गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
