Uttar Pradesh

मुख्य सचिव ने की पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की प्रगति पर समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक करते मुख्य सचिव एसपी गोयल

लखनऊ, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्य सचिव एस.पी.गोयल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मित्र मेगा टेक्सटाइल और परिधान पार्क (पीएम मित्र पार्क), लखनऊ की योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना की अद्यतन प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना के विभिन्न चरणों को तीव्र गति प्रदान की जाए तथा निवेशकों के लिए सुगम वातावरण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा, जो न केवल स्थानीय रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा, बल्कि देश के वस्त्र निर्यात को भी मजबूत करेगा।

बैठक में बताया गया कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना उत्तर प्रदेश में 1000 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही है, जिसमें 730 एकड़ लखनऊ जनपद और 270 एकड़ हरदोई जनपद शामिल हैं। पार्क के पूर्ण होने पर 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित होने की संभावना है, जिससे 1 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। पार्क के संचालन एवं प्रबंधन हेतु ‘पीएम मित्र पार्क उत्तर प्रदेश लिमिटेड’ नाम से एसपीवी का गठन किया गया है, जिसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की तथा 49 प्रतिशत भारत सरकार की होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के हथकरघा एवं वस्त्र विभाग को पीएम मित्रा पार्क, लखनऊ में निवेशकों की ओर से कुल 5,120 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इस परियोजना के अंतर्गत 95 औद्योगिक इकाइयों ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं तथा कुल भूमि की मांग 567 एकड़ तक पहुंच गई है।

निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए बताया गया कि प्रस्तावित 24.09 किलोमीटर लंबी चारदीवारी में से 15.5 किलोमीटर का निर्माण पूर्ण हो चुका है। पार्क के अंदर कार्यालय स्थान के नवीनीकरण का भौतिक कार्य 97 प्रतिशत पूरा हो गया है, जबकि गेट कॉम्प्लेक्स का निर्माण 16 सितंबर, 2025 से प्रारंभ हो चुका है।

गोमती नदी पर सेतु निगम ने वेल फाउंडेशन और पियर कार्य पूरा कर लिया है, और ग्रिडर्स प्लेसमेंट का कार्य 65% पूर्ण हो चुका है।

बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव हथकरघा अनिल कुमार सागर, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top