HEADLINES

कुशीनगर पहुंचे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, प्राचीन बुद्ध प्रतिमा पर नवाया शीश

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल

कुशीनगर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को यूपी के कुशीनगर में स्थित बुद्ध की पांचवीं सदी की शयन वाली प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया। प्रतिमा पर चीवर अर्पित कर विशेष पूजा की। बौद्ध भिक्षुओं ने सीडीएस को उत्खनन से प्राप्त प्रतिमा और इसकी खूबियों की जानकारी दी। बताया कि विश्व के अनेक देशों के हजारों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालु प्रतिमा के दर्शन करने के लिए प्रति बर्ष आते हैं। भिन्न कोणों से प्रतिमा की तीन अलग अलग मुख मुद्रा देख सीडीएस विस्मय से भर उठे।

शुक्रवार को दोपहर बाद गोरखपुर से सड़क मार्ग से कुशीनगर पहुंचे सीडीएस रॉयल थाई बुद्धिस्ट मोनास्ट्री पहुंचे। मोनास्ट्री प्रभारी फ्रा सोंगक्रान, एडीएम वैभव मिश्र व एएसपी निवेश कटियार ने सीडीएस को बुके देकर स्वागत किया। थाई बौद्ध स्थापत्य कला में निर्मित चैत्य व उपोसथ हाल का अवलोकन किया। सीडीएस को जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश ने थाई वाट की गतिविधियों की जानकारी दी। 1.50 घंटे कुशीनगर में गुजारने के पश्चात सीडीएस वायुसेना के विमान से दिल्ली रवाना हो गए। कुशीनगर एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व एसपी संतोष मिश्र ने सीडीएस को समारोहपूर्वक विदा किया। एयरपोर्ट पर पुलिस के जवानों ने सीडीएस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस दौरान एनसीसी कैडेटस, एसडीएम डा. संतराज सिंह बघेल, सीओ कुंदन सिंह,ले. वेदप्रकाश मिश्र, कानूनगो ब्रजेश मणि त्रिपाठी, लेखपाल नीलेश रंजन राव सहित सेना के जवानों ने सीडीएस की अगवानी में मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गोपाल गुप्ता

Most Popular

To Top