जम्मू, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
जम्मू-कश्मीर में चल रहे इस छोटे से चुनाव में जहां कुल 88 मतदाता और 4 सीटें हैं, एक विवादास्पद बयान ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि जो लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट नहीं देंगे, वे ‘गद्दार’ या ‘बेचने वाले’ हैं।
इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। विपक्षी दलों और आम लोगों ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस तरह की भाषा और भावनात्मक दबाव लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करते हैं।
लोगों का मानना है कि कश्मीर के मतदाता अब राजनीतिक परिवारों के इस तरह के भावनात्मक दबाव में नहीं आएंगे। जनता इस बार जागरूक है और अपने विवेक से निर्णय लेगी। राजनीतिक दलों को समझना होगा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को अपनी पसंद से वोट देने का अधिकार है और किसी को भी देशभक्ति की कसौटी पर नहीं परखा जा सकता।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
