

केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जयपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर भरतपुर एवं उदयपुर संभाग के भाजपा जिला अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों सहित कार्यकर्ताओं के साथ संगठन से संबंधित विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में मेहनती और निष्ठावान कार्यकर्ता संगठन से लेकर व समाज देश की सेवा में तत्पर रहता है, जिससे वह सदैव आगे बढ़ता है तथा सम्मान भी प्राप्त करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवार की तरह है तथा प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए पार्टी का कार्य सर्वोपरि है, इसलिए दिए गए दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाएं तथा मंडल स्तर की नियमित बैठकें भी करें और मजबूती के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि मेहनती कार्यकर्ता और पदाधिकारी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और 2 वर्षों की उपलब्धियों को सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आमजन तक पहुंचाएं। पार्टी की रीति और नीति को भी हर वर्ग तक पहुंचाने का कार्य करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष जनसेवा के साथ-साथ समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कार्य करें। संगठन में युवाओं को केंद्र व राज्य के कार्यक्रमों से जोड़े और उन्हें जिम्मेदारी भी दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने भेद-भाव और तुष्टीकरण के आधार पर वार्डों और पंचायतों को जोड़ा और तोड़ा था, लेकिन हमारी सरकार ने तथ्यों और आवश्यकता को देखते हुए पुनर्गठन के कार्य को पूरा किया है इसलिए सभी कार्यकर्ता आने वाले निकाय और पंचायतीराज चुनाव की तैयारी करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित राजस्थान का संकल्प पूरा करने के लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही हैं। कांग्रेस सरकार में जो कार्य 5 सालों में नहीं हो सके वह हमने 23 माह में पूरे किए हैं। यह उपलब्धि आमजन तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सहकारी ऋण का वितरण, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और खाद्य सुरक्षा योजना जैसी अनेकों योजनाओं का लाभ प्रदेश के लाखों लोगों को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक से संख्या में नए लोगों को पार्टी से जोड़े तथा उन्हें जिम्मेदारी दें। भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता को काम के साथ आगे बढ़ने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी सब जानते हैं। भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस के दुष्प्रचारों का जवाब तथ्यों से दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटाले आज भी आमजन को याद हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में युवाओं को 92 हजार नियुक्तियां दी हैं। राइजिंग राजस्थान का आयोजन कर 35 लाख करोड़ रूपए के एमओयू किए, जिनमें से 7 लाख करोड़ रूपए के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश की मिट्टी से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के समावेशी एवं सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार ने दो बजटों में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों को बिना भेदभाव के विकास कार्यों की सौगातें दी हैं। हमारी सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास’ के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran)