

उत्तरकाशी, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को उत्तरकाशी के धराली बाजार एवं हर्षिल आसपास के क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का हवाई निरीक्षण करने जा रहे थे लेकिन खराब माैसम के चलते उन्हें बीच रास्ते से लाैटना पड़ा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में संबंधित आधिकारियाें के साथ
बचाव व राहत कार्याें की समीक्षा। कई जगह भूस्खलन हाेने गंगाेत्री हाईवे पर यातायात बंद है। इसे ठीक करने में चार से पांच दिन लग सकते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जिले के हर्षिल के पास धराली गांव में मंगलवार दाेपहर काे विनाशकारी प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का हवाईनिरीक्षण करने हेलीकाॅप्टर से जा रहे थे। इसी दाैरान माैसम खराब हाेने की वजह से उनका हेलीकाॅप्टर बीच रास्ते से ही लाैट आया।
इसके बाद मुख्यमंत्री धामी का हेलीकॉप्टर कंसेण में स्थित हैली पैड पर उतरा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में स्मार्ट कंट्रोल रूम में आलाअधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचा कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र देहरादून से वार्ता कर स्थितियों का अपडेट लिया। बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने बीआरओ को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को तत्काल खोलने के इंतजाम करने के निर्देश दिये। उन्होंने गंगनानी से आगे लिमच्छा गाड़ पर बहे पुल पर तत्काल वैली ब्रिज तैयार करने के निर्देश दिये।
गंगाेत्री हाईवे खुलने में लग सकते हैं चार से पांच दिन बारिश और भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे कई जगह क्षतिग्रस्त हाेने से रास्ता बंद है। क्षतिग्रस्त हाईवे की मरम्मत का कार्य चल रहा है। खराब माैसम के चलतेकाम में बाधा आ रही है फिलहाल गंगोत्री हाईवे खुलने में चार पांच दिनों का वक्त लग सकता है।गंगोत्री हाईवे रास्ते में नगूण, धरासू, नलूणा आदि स्थानों पर भूस्खलन होने से यातायात बाधित है।
—————
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
