Assam

मुख्यमंत्री की उदारता: कोकराझार में एक बुजुर्ग महिला को दिया 50 हजार रुपये का चेक

कोकराझार, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री की एक सराहनीय पहल के तहत कोकराझार की एक बुजुर्ग महिला को 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। चेक प्राप्त कर महिला काफी खुश नजर आई। बीटीआर (बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन) के कार्यकारी सदस्य अरूप कुमार डे ने महिला के हाथों में मुख्यमंत्री की ओर से यह चेक सौंपा।

सोमवार को कोकराझार शहर के ग्रीन फील्ड मैदान में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने इस दौरान अपनी संवेदनशीलता दिखाई।

कोकराझार शहर के शांति नगर की एक बुजुर्ग महिला (डोली रानी देवी) ने ग्रीन फील्ड में मुख्यमंत्री से मिलकर कुछ सहायता की अपील की थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया था।

अपने वादे के अनुसार, कोकराझार के एक दिवसीय दौरे के अंत में गुवाहाटी रवाना होते समय मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने 50 हजार रुपये का चेक तैयार कर कार्यकारी सदस्य अरूप कुमार डे को निर्देश दिया कि वे यह चेक महिला को सौंप दें।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सोमवार रात को अरूप कुमार डे महिला के घर पहुंचे और मुख्यमंत्री की ओर से 50 हजार रुपये का चेक उन्हें सौंपा। चेक प्राप्त करने के बाद महिला अत्यंत प्रसन्न हुईं और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top