
हिसार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार जिले में यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत से
जूझ रहे किसानों का गुस्सा अब सड़कों पर दिखाई देने लगा है। इसी के चलते शुक्रवार को
अग्रोहा क्षेत्र के गांव कुलेरी में किसानों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला
फूंका। यह प्रदर्शन पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा के आह्वान पर चलाए
जा रहे सरकार के पुतले जलाओ अभियान के तहत किया गया।
किसानों के अनुसार यह अभियान 20 जुलाई तक पूरे प्रदेश में किसानों की विभिन्न
समस्याओं को लेकर चलाया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार
की लापरवाही के कारण उन्हें समय पर यूरिया और डीएपी जैसे जरूरी खाद नहीं मिल पा रहे
हैं, जिससे फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। खाद की कमी से किसान गहरी चिंता में हैं
और उनकी आजीविका पर संकट गहराता जा रहा है।
प्रदर्शन के दौरान पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की कुलेरी इकाई ने
सरकार को चेतावनी दी, कि यदि शीघ्र खाद वितरण की ठोस और पारदर्शी व्यवस्था नहीं की
गई, तो आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है। किसानों ने घोषणा की, कि आगामी 21 जुलाई
को ब्लॉक कार्यालय में एक मांग पत्र सौंपा जाएगा। जिसमें बढ़े हुए बिजली बिल, नशाखोरी,
बढ़ती गुंडागर्दी अन्य समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
प्रदर्शन में रमेश नैन, भूप डूडी, रामकुमार धुंधवाल, रामकुमार सिवाच, देवीलाल
जाखड़, रामस्वरूप सिवाच, सूरज धुंधवाल, गुलाब धुंधवाल, अशोक जाखड़, सतीश डूडी सहित
ग्राम कुलेरी के अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया। किसान संघर्ष समिति ने सरकार से मांग
की, कि खाद वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाई जाए और किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार
समय पर खाद उपलब्ध करवाई जाए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
