Haryana

मुख्यमंत्री का ऐलान, 1984 के दंगों में जान गवाने वाले व्यक्ति के परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी विधानसभा में वकत्तव्य देते हुए

चंडीगढ़, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार द्वारा 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के दौरान प्रदेश के ऐसे सभी 121 परिवारों जिनके किसी एक सदस्य की जान चली गई थी उनके परिवार के एक सदस्य को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साेमवार काे हरियाणा विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान यह घोषणा की।

उन्होंने सदन को अवगत कराया कि 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में प्रदेश में लगभग 20 गुरुद्वारों, 221 मकानों, 154 दुकानों, 57 फैक्ट्रियों, 3 रेलडिब्बों और 85 वाहनों को जला दिया गया था। इन दंगों में 58 व्यक्ति घायल हुए और 121 लोगों की मृत्यु हुई थी। उन्होंने पीड़ित परिवारों को आपसी सहमति से परिवार के एक सदस्य का नाम अपने जिले के उपायुक्त के माध्यम से मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार को भिजवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सरकार द्वारा हिदायतें शीघ्र ही जारी कर दी जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top