Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी ने गाजियाबाद के श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर में की पूजा अर्चना

मंदिर में पूजा करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ/गाजियाबाद 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पवित्र श्रावण मास में जनपद गाजियाबाद स्थित श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर सम्पूर्ण सृष्टि के कल्याण की मंगलकामना की। इस अवसर पर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्रवक्ता महंत नारायण गिरि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की थी। दिल्ली दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद स्थित श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके उपरांत उन्होंने कांवड़िया शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा भी की।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top