
लखनऊ, 15 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त में सात लोगों की मौत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के केदारनाथ में रविवार सुबह करीब 5:20 बजे गौरीकुंड के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पायलट राजवीर सिंह चौहान जयपुर के शास्त्री नगर के रहने वाले थे। वे भारतीय सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। खराब मौसम को हेलिकॉप्टर दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
