
—समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री के लोकार्पण व शिलान्यास की परियोजनाओं को देंगे अंतिम रूप
वाराणसी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2 अगस्त को वाराणसी के प्रस्तावित दौरे के लिए तैयारियाें की समीक्षा करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साेमवार काे यहां पहुंचे हैं। इस दाैरान प्रधानमंत्री के हाथाें से हाेने वाले लोकार्पण और शिलान्यास हाेने वाली विकास परियोजनाओं की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद शाम काे मुख्यमंत्री योगी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव के दर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ हेलीकाॅप्टर से पुलिस लाइन मैदान पर बने अस्थायी हेलीपैड पर पहुंचे। यहां उनका राज्य सरकार के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला पुलिस लाइन से सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ, जहां वे प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में बारिश और सुरक्षा व्यवस्थाओं की स्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस बैठक में उन प्रमुख विकास परियोजनाओं की सूची को भी अंतिम स्वीकृति मिल सकती है, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी जनता को समर्पित करेंगे अथवा जिनका शिलान्यास करेंगे।
जनसभा में 80 हजार कार्यकर्ता जुटाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री माेदी की इस जनसभा काे सफल बनाने के लिए भाजपा संगठन पूरी ताकत लगा रहा है। इस जनसभा में वाराणसी की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से करीब 80 हजार भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने की योजना बनाई है। प्रत्येक विधानसभा से लगभग दस हजार लोगों को सभा में लाने का लक्ष्य काशी क्षेत्र संगठन ने तय किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 51वें दौरे पर 2 अगस्त को यहां आ रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां सेवापुरी के बनौली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल के लिए हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दाैरान बारिश की आशंका को देखते हुए जनसभा स्थल पर वॉटरप्रूफ जर्मन हैंगर पंडाल तैयार किया जा रहा है। साथ ही हेलीपैड, सेफ हाउस और अन्य सुरक्षा प्रबंधों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
