Uttar Pradesh

दो दिवसीय भ्रमण पर मुख्यमंत्री योगी पहुंचे देवीपाटन मंदिर

CM Yogi in Balrampur
CM Yogi

बलरामपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर देवीपाटन शक्तिपीठ पहुंचे हैं। वे यहां देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।

रविवार सुबह मुख्यमंत्री मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन करेंगे। मंदिर की गौशाला में गोवंशों को चारा खिलाएंगे। इसके बाद वे मां पाटेश्वरी विद्यालय के हेलीपैड से बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। बलरामपुर में मुख्यमंत्री नव-निर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर गहन चेकिंग की जा रही है। रात्रि विश्राम के दौरान मुख्यमंत्री जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शाम लगभग 5:40 बजे देवीपाटन मंदिर द्वारा संचालित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरा। कड़ी सुरक्षा के बीच उनका काफिला मंदिर पहुंचा। मंदिर में प्रवेश करते समय श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री को देखकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए, जिसके जवाब में उन्होंने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top