HEADLINES

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात
योगी आदित्यनाथ ने की जे पी नड्डा से मुलाकात

नई दिल्ली, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके दिल्ली के सरकारी आवास पर मुलाकात की।

मुख्यमंत्री योगी ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और नड्डा का आभार जताया है। उन्होंने लिखा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता प्रधानमंत्री मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।

अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए हृदयतल से आभार। इसके साथ उन्होंने नड्डा का भी आभार जताया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top