





गोरखपुर, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । 36वें गीडा स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ट्रेड शो का शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही गीडा मैदान में स्थापित औद्योगिक प्रदर्शनी की गतिविधियाँ शुरू हो गईं।
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर आज पूर्वांचल का प्रमुख औद्योगिक केंद्र बन चुका है और गीडा में लगने वाला यह ट्रेड शो प्रदेश के औद्योगिक विकास का प्रतीक है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि नई औद्योगिक इकाइयाँ क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और उद्यमियों को नए अवसर प्रदान कर रही हैं।मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और उद्यमियों से उत्पादन, तकनीक और बाजार विस्तार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।
कार्यक्रम में गीडा के वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमी, उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि और हजारों लोग मौजूद रहे। ट्रेड शो आगामी दिनों तक खुला रहेगा, जिसमें विभिन्न जिलों और राज्यों के उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय