Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी ने मुरादाबाद की कान्हा गौशाला को सौंपा आइसो: 9001 सर्टिफाइड गौशाला का प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

मुरादाबाद, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । 6 माह पूर्व आइसो: 9001 सर्टिफाइड गौशाला बनी मुरादाबाद नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा गौशाला को आइसो: 9001 सर्टिफाइड प्रमाण पत्र आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल को सौंपा।

प्रमाण पत्र मिलने के बाद नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि मुरादाबाद नगर निगम की कान्हा गौशाला पूरे प्रदेश की ऐसी प्रथम गौशाला है जो आइसो : 9001 सर्टिफाइड गौशाला है। नगर आयुक्त ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने गौशाला को लेकर उनसे विभिन्न प्रकार की जानकारी ली। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि गौशाला को और अधिक विकसित किया जाए जिससे यह पूरे प्रदेश की गौशालाओं के लिए एक मिसाल बन सके।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top